जबलपुर एस.पी. द्वारा आयोजित जनसुनवाई में लगातार दूसरी बार पहुँचने पर एस. पी. द्वारा अभद्र टिप्पणी कर कोई मदद नहीं करने के लिये कहा और न्यायालय जाने का रास्ता दिखा दिया।
नम्र निवेदन है कि, मैं अधिवक्ता साक्षी भारद्वाज एक प्रेषवार्ता आयोजित कर आप सभी मीडिया कर्मियों को आमंत्रित कर रही हूँ क्योंकि मेरे द्वारा मेरी बहन शुभ्रा भारद्वाज उम्र 45 वर्ष पति रोहित मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्वालियर द्वारा मेरे साथ फर्जीवाड़ा कर मेरी माँ की फर्जी वसीयत तैयार की जिसकी जांच उपरांत एस.पी. महोदय द्वारा थाना प्रभारी गोरखपुर को आरोपियों पर आगे की कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया 28 फरवरी 2025 को किया तब से आज दिनांक तक थाना प्रभारी गोरखपुर द्वारा पहले हमसे एफ.आई. आर दर्ज करने के बदले 25,000 रू. की रिश्वत मांगी गयी जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा यह कहा गया कि हम मामले को जांच के नाम पर लटकाते रहेगें जो करना हो कर लो मेरे द्वारा इसकी शिकायत सी.एम. हेल्पलाईन नं. 181 पर की जिसका शिकायत क्रं. 30751730 है और उसके बावजूद संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत दी तब से हमारी पूर्व शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही आरोपियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. हो सकी पिछली जनसुनवाई में एस.पी. महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि, आज जाकर सी.एस.पी. गोरखपुर से मिल लेना आज आपकी एफ.आई.आर. दर्ज हो जायेगी हमारे सामने सी.एस.पी. महोदय टी.आई. गोरखपुर को फोन करके निर्देशित किया इसके बाद भी टी.आई. महोदय द्वारा अपने पद का दुरूप्योग करते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि, आरोपियों को लगातार समय दिया जा रहा है ताकि, वे जांच व दस्तावेजों से छेड़खानी कर सकें इस प्रकार आरोपियों को सहयोग किया जा रहा है कल दिनांक 18/03/2025 को एस.पी. महोदय को इस आशंका से अवगत कराया गया कि, हमारी शिकायत को 6 महीने से ज्यादा समय हो चुका है आपके द्वारा निर्देश दिये जाने के बावजूद भी आपके आदेशों का पालन नहीं हो रहा है आपने पिछली जनसुनवाई को एफ.आईआर. होने का आश्वासन दिया था हम आज एक सप्ताह बाद आ रहे है कोई कार्यवाही नहीं हुई कृप्या टी.आई. साहब को निर्देशित करें जिस पर एस.पी. महोदय ने मेरे साथ अन्य अधिवक्तागणों को धमकाते हुए कहा कि, यहाँ मत आया करों हम कुछ भी नहीं करेगें आप कोर्ट से करा लेना ज्ञात हो आरोपी शुभ्रा भारद्वाज का पति रोहित मिश्रा ग्वालियर उच्च न्यायालय खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में पदस्थ है जो कि, न्यायालय व पुलिस प्रशासन में अच्छी पहुँच रखता है व अधिकारियों व न्यायाधीशों को फोन कर जांच को न्याय को प्रदूषित कर रहा है।
अतः संविधान के चौथे स्तंभ से प्रार्थना है कि, न्याय के कर्तव्य पथ पर हमारे पक्ष को जानकर हमारी सहायता करने की कृपा करें आपके आने पर मुझे अत्यंत खुशी होगी न्याय की रौशनी दिखेगी।
एडवोकेट साक्षी भारद्वाज, मो.नं. 9424605601