जबलपुर. पेपर बिगडने के कारण कॉलीेज की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
रांझी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार षनिवार की सुबह बुचा कॉलोनी पुरानी बस्ती में एक युवती फांसी लगाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. परिजनों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि अजली सिंह गत दिवस कालेज से परीक्षा देकर आई थी. हम लोग रात्रि लगभग 11 बजे खाना खा लिये थे, खाना खाने के बाद सो गये थे. अंजली ने रात एक बजे अपनी मामी के साथ खाना खाया था.
इसके बाद अपने कमरे में चली गई. सुबह लगभग 7 बजे अजली के मोबाईल पर पर फोन लगाये जो फोन नहीं उठा रही थी. परिजनों ने कमरे के खिड़की से देखे तो अंजली ग्रे कलर के साड़ी के फंदे से सिलिंग फेन से लटक रही थी. सिलीग फेन के नीचे लगभग 3 फिट ड्रम रखा था. परिजनों ने उसे नीचे उतार कर पलंग पर लिटा दिये परंतु उसकी मृत्यु हो चुकी थी. अजली के पेपर चल रहे थे, शायद पेपर बिगडने के कारण आत्महत्या की है.