जबलपुर, देशबन्धु. रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 09 अप्रैल तक किया जाना है. शासन द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425/- प्रति क्विटल तथा 175/- रुपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है. इस प्रकार शासन द्वारा 2600/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जाएगी.
इस संबंध में शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के पालन में जिले में उपार्जन केन्द्रो की स्थापना की जा चुकी है. कृषको द्वारा अपनी उपज विक्रय करने के लिए स्लॉट की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है.
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा आयोजित जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को हिदायत दी कि उपार्जन कार्य
पारदर्शी, सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से किया जाए. खरीदी केन्द्रों की स्थापना इस प्रकार की जाए कि कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों पर समस्त भौतिक सुविधाएं तथा कृषको के लिए शेड एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
कृषको एवं उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मचारियों- अधिकारियों की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0761-3510012 है. यदि उपार्जन के संबंध में कोई असुविधा या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है.