जबलपुर. मध्य प्रदेश वुशु संघ के द्वारा दो दिवसीय राज्य स्पर्धा 2 मई 2025 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रानीताल, जबलपुर में महापौर कप 24 वीं सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है, इस स्पर्धा में जबलपुर के सूर्या जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड 2 सिल्वर मेडल जीत कर जबलपुर का नाम रोशन किया.
सूर्या के कोच दिव्यांश मनोज गुप्ता ने कहा सूर्या बहुत ही प्रतिभाशाली है कुछ दिनों के संघर्ष में ही 3 मेडल जीतना जबलपुर के लिए गर्व की बात है. आगामी होने वाली नैशनल स्पर्धा में सूर्या जायसवाल प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन करेगा गोल्ड मेडल विजेता सूर्या जायसवाल को मध्य प्रदेश केडर के आईपीएस डीजी जयदीप प्रसाद, डॉ जामदार, वूशु संघ के सचिव मनोज गुप्ता ने मेडल पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.