जबलपुर,देशबन्धु.सुप्रसिद्ध रंगचिंतक व नाट्य प्रशिक्षक, गांधीवादी कार्यकर्ता, इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना जी 2 दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आ रहे हैं।
24 मार्च की शाम 6 बजे से अन्नपूर्णा होटल के हॉल में व 25 मार्च की सुबह 10.30 बजे कला वीथिका , रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरताल में युवाओं के लिए नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। 25 मार्च की शाम 7 बजे कला वीथिका में प्रसन्ना जी की नई किताब का विमोचन होगा।
विवेचना थियेटर ग्रुप, विवेचना रंगमंडल, समागम रंगमंडल व प्रलेस ने दोनों ही कार्यक्रमों में सभी नाट्य प्रेमियों को आमंत्रित किया है। वर्कशॉप में शामिल होने हेतु युवा रंगकर्मी अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाट्य संस्थाओं से संपर्क कर सकते हैं।