जबलपुर. लार्डगंज थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ाव मंडी में सब्जी ले रहे माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष वी श्रीनिवास का किसी अज्ञात व्यक्ति ने 75 हजार कीमती आईफोन पार कर दिया. पुलिस ने बताया कि 56 वर्षीय वी श्रीनिवास राव गोलबाजार गंगोत्री अपार्टमेंट में रहते है, जो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र शासन के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है.
बीते दिवस वह सब्जी लेने पड़ाव मंडी गये थे. जहां वह रवि राज सब्जी विक्रेता के सामने सब्जियां खरीद रहे थे, उसी समय उनका ध्यान अपने मोबाइल की ओर गया,जो कि शर्ट की जेब में नहीं था. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.