जबलपुर. बेलबाग थानातंर्गत छुई मोहल्ले के एक घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर एलसीडी सहित अन्य कीमती सामग्री चुरा ले गये. जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त महिला अपनी छोटी बेटी के साथ बड़ी बेटी की ससुराल गई हुई थी. पड़ोसियों से मिली सूचना पर पहुंची पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि छुई मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सरला कश्यप 12 मार्च की शाम अपनी छोटी बेटी राखी केवट के साथ बड़ी बेटी रीना के घर रद्दी चौकी कुछ दिनों के लिये रहने गई थी. 19 मार्च को उनके पड़ोसी शम्भू जाट ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर का दरवाजा टूटा हुआ है.
जिस पर उन्होंने आकर देखा तो दरवाजा टूटा हुआ, अंदर जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान 1 एलजी कम्पनी की एलसीडी, 2 साउण्ड बाक्स एवं प्लेयर, गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर भारत कम्पनी का, सिलाई मशीन, एक मिक्सी, घरेलू बर्तन कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.