जबलपुर. भेड़ाघाट थाना क्षेत्रांतर्गत जिलेटिन फैक्ट्री के सामने हाईवे रोड पार कर रहे एक 64 वर्षीय वृद्व को आईसर ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस को ग्राम कूडऩ निवासी मनोज साहू ने बताया कि उसके पिताजी 64 वर्षीय द्वारका प्रसाद साहू पैदल आमाहिनौता की ओर से घर आ रहे थे, जो कि जिलेटिन फैक्ट्री के पास हाईवे रोड पार कर रहे थे. उसी समय आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 09 डीएफ -3859 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी.
जिन्हें उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत द्वारका प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.