जबलपुर. गोरखपुर पुलिस ने छोटी लाइन फाटक के पास आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से पुलिस ने 77 सौ रुपये की नकदी व दो मोबाइल फोन जप्त किये है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छोटी लाईन फाटक के पास दबिश दी गई. जहां एक व्यक्ति के साथ एक युवक खड़ा दिखा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा. जिन्होंने अपना नाम प्रवीण बिरहा उम्र 33 वर्ष निवासी लालमाटी द्वारका नगर झंडा चौक महेश आटा चक्की के सामने थाना घमापुर एवं जय कुमार केशवानी पिता भागचंद केशवानी उम्र 27 साल निवासी राजुल टाउनशिप बिलहरी थाना गोरा बाजार बताया.
पुलिस ने प्रवीण बिरहा तथा जय कुमार केशवानी के मोबाइल पर गूगल क्रम 777 के आगे लिखी लिंक के माध्यम से आईपीएल टीम केकेआर और पंजाब के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पाया. पुलिस ने आरोपी प्रवीण बिरहा से ओप्पो कंपनी का मोबाइल व सट्टा लगवाडी की रकम 36 सौ रुपये नगद तथा जय कुमार केशवानी से रियलमी कंपनी का मोबाइल व सट्टा लगवाडी की 41 सौ रुपये नकद जप्त करते हुए उनके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.