जबलपुर. माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि पाटन नगना निवासी 19 वर्षीय रीतेश पटेल बीती शाम कहीं जा रहा था. सड़क हादसों में कटंगी रोड जबाली वेयर हाऊस के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना में रीतेश को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई. उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गयाएजहां उसकी मौत हो गई.
इसी प्रकार महाराजपुर इन्द्र लोक कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय विजय पटेल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में कार्यरत थे. 28 फरवरी की सुबह वे, घमापुर टेस्टिंग रोड से जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में विजय को गंभीर चोटें आई. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई.