जबलपुर.गोहलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कृष्णा नगर में होली की रात दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दरअसल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल ग्रीन सिटी रोड कृष्णा नगर निवासी 23 वर्षीय विकास कोल अपने छोटे भाई सावन उर्फ साहिल के साथ 15 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे अघोरी बाबा के मंदिर दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वे गोहलपुर के कृष्णा नगर में जयसवाल किराना दुकान के सामने पहुंचे, तभी एक पंद्रह वर्षीय बालक अपने साथी श्रेयांश त्रिपाठी, आर्यन चौधरी व अन्य के साथ मिला और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए दोनों भाइयों पर चाईना चाकू व तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं उक्त हमले में दूसरे पक्ष के सूर्या मलिक पर भी साहिल ने तलवार से जानलेवा हमला किया है, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तीनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT