जबलपुर.मदनमहल थाना क्षेत्रातंर्गत गंगासागर रोड पर गाड़ी न देने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर दी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चीप के टुकड़े से हमला कर दिया।
जिससे युवक को गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गंगासागर निवासी 21 वर्षीय अभिषेक चौधरी ई-रिक्शा चलाता है। बीती रात करीब नौ बजे वह गंगासागर रोड पर किसी काम से शर्मा किराना दुकान गया था।
जहां पर उसके पड़ोसी नंदू ने पहुंचकर उससे गाड़ी मांगी। जिसे अभिषेक ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर नंदू व उसके भाई राजकुमार ने अभिषेक के साथ जमकर मारपीट कर दी।
वहीं राजकुमार ने शिकायत दर्ज करायी कि गाड़ी की बात लेकर अभिषेक व उसके भाई दिनेश एवं अशोक ने गालीगलौज करते हुए उसके व उसके भाई नंदू के साथ मारपीट करते हुए चीप के टुकड़े से हमला कर दिया।
जिसके बाद उसने अपना उपचार विक्टोरिया अस्पताल में कराया, जहां से राजकुमार को मेडिकल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT