जबलपुर. संजीवनी नगर क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार सुबह मॉर्निग वॉक पर निकली एक प्रोफेसर और एक महिला को अपना निशाना बनाया. चंद पलों के बीच आरोपियों ने प्रोफेसर और महिला के गले से चैन और मंगलसूत्र लूूटे और वहां से भाग निकले. पीडि़ताएं घर पहुंची. जिसके बाद परिजनों को अपनी आप बीती बतायी. जिसके बाद संजीवनी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
जानकारी अनुसार धनवंतरी नगर द्वारका परिसर निवासी रूचि पटेल निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है. रोजाना की तरह शनिवार सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर निकलीं. पौने सात बजे वे घर लौट रही थीं. वे गुरुकुल स्कूल के पास पहुंची ही थी कि बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे. वे कुछ समझ पातीं, इसके पूर्व बाइक में पीछे बैठक आरोपी ने उनके गले मे झपट्टा मारा और 12 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र लूट लिया.
रूचि ने मदद की आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक आरोपी तेज रफ्तार बाइक से वहां से भाग निकले. उसके कुछ देर बाद ही आरोपियों ने मॉर्निंग वॉक से धनवंतरी नगर जैन मंदिर के पास रहने वाली दीक्षा चढ़ार के साथ वारदात को अंजाम दिया. आरोपी दीक्षा का मंगलसूत्र और सोने की चैन आ गई. आरोपियों ने उसे झपटा, तो दीक्षा ने मंगलसूत्र का लॉकेट पकड़ लिया, तो वह टूट गया. आधा हिस्सा और सोने की चैन आरोपियों के हाथ में आ गई, वहीं लॉकेट दीक्षा के पास रह गया. इसके बाद आरोपी वहां से चम्पत हो गए. दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया.
रूचि ने पुलिस को बताया कि पीछे बैठा आरोपी सफेद शर्ट और पेन्ट पहने हुए था. वहीं दीक्षा ने पुलिस को बताया कि बाइक चला रहा युवक टीशर्ट और पेन्ट पहने था. वहीं पीछे वाला सफेद शर्ट और पेन्ट पहने था. दोनों महिलाओं ने जो बाइक बताईए वह भी एक ही थी. घटना की जानकारी लगते ही धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम और उनकी टीम दोनों घटना स्थलों पर पहुंची. जहां कई लोगों से पूछताछ की. वहीं पुलिस टीम ने वहां सीसीटीवी की भी मैपिंग की. ताकि आरोपियों का पता चल सके.