जबलपुर, देशबन्धु. कुंडम थानान्तर्गत मोटर साइकिल सवार दो युवकों को पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों युवक उछलकर सडक में गिर गए और सिर में गंभीर चोटें आई थी. दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुंडम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीत यादव उम्र 31 साल मनेरी पोडी स्थित परफेक्ट पोल्ट्री मे काम करता था. युवक के जीजा राजेन्द्र यादव उम्र 35 साल ग्राम भवखरी स्थित पोल्ट्री फार्म में काम करते थे. जीजा से मिलने युवक बुधवार को भवखरी आया था.
युवक गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 जेड के 4458 में साथी तिवारी उइके उम्र 35 साल के साथ सवार होकर मनेरी पोडी के लिए रवाना हुआ था. ग्राम टुकरा चिथरा नाला घाट के समीप पीछे से आ गयी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एन आर 1425 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक की मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी.
जिसके कारण मोटर साइकिल सवार दोनों युवक उछल कर सडक में गिर गये थे. दोनों युवक को सिर में गंभीर चोटें आई थी. सूचना मिलने पर उसका जीजा घटना स्थल में पहुंचा और दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी कुंडम भिजवा था.
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी मोटर साइकिल चालक के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.