जबलपुर. वाहन चैकिंग के दौरान एक अधिवक्ता की गाडी को डंडा दिखाकर रोकने तथा चाबी निकालने की बात ने विवाद का रूप धारण कर दिया. विवाद के दौरान स्थित मारपीट तक पहुँच गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर बडी संख्या में अधिवक्ता वर्ग भी पहुंच गया था. विवाद के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
सीएसपी बी एस गौठरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार माढोताल थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट पहले एक युवक को रोका था. जिसकी गाडी में अधिवक्ता का मोनो लगा हुआ था. इस दौरान युवक व वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया था. विवाद की सूचना मिलने पर अन्य अधिवक्ता भी पहुँच गये थे.
अधिवक्ता विवेक पटेरिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वाहन चेकिंग के दौरान एस आई वीरेन्द्र तिवारी पुलिस कर्मियों ने उसने वाहन की जबरदस्ती चाबी निकालते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसके कारण उसे हाथ में चोट आई है. इसके अलावा वाहन चेकिंग में लगे पुलिस कर्मियों का रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अधिवक्ताओं ने पहुंचकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न की थी. पुलिस ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट तथा अधिवक्ता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
अधिवक्ता वर्ग पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव ज्ञान प्रकाष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जब अन्य अधिवक्ता के साथ माढ़ोताल थाने पहुंचे तो एस आई विजेन्द्र तिवारी ने अधिवक्ता वर्ग पर अशोभनीय टिप्पणी की. इस संबंध में उन्होंने फोन पर थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को सूचना दी. इसी दौरान उपस्थित पुलिस कर्मी बल पूर्वक सभी अधिवक्ताओं को थाने के अंदर ने जाने लगे.
अंग्रेजी-देशी व कच्ची अवैध शराब के कारोबार में जुड़े चार आरोपी पकड़ाए