जबलपुर, देशबन्धु. बरेला पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 17 किलों 176 ग्राम गांजा कीमती तीन लाख 45 हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
बरेला टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बीती शाम नरसिंह मंदिर पुलिया के पास मंडला रोड में क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर वाहन चेकिंग की जा रहीं थी. इसी दौरान दो युवक किसी वाहन का इंतजार करते हुए खड़े दिखे, एक व्यक्ति के हाथ में दो काले रंग के बैग तथा दूसरे व्यक्ति के हाथ में दो नीले रंग के बैग थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सागर उर्फ गोपाल धारकर उम्र 22 वर्ष निवासी बम्बादेवी मंदिर के पास घमापुर एवं रवि महोबिया उम्र 26 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास कलारी के बाजू से घमापुर चौक थाना बेलबाग बताया. आरोपियों के पास से मिले चारों बैगों को चैक करने पर बैगों के अंदर 8 बंडल सैलो टेप से लिपटे हुये पैक मिले.
पैकिटों को खोलकर चैक करने पर सभी 8 पैकटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला. जो कि तौल करने पर 17 किलो 176 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 45 हजार रूपये का होना पाया गया. पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.