जबलपुर. ओमती पुलिस ने जिला अस्पताल विक्टोरिया परिसर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे एक बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की.
ओमती टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल में दबिश दी गई. जहां वैक्सीन भंडार के पास से सुमित बेन उम्र 24 वर्ष निवासी बेलबाग टोरिया शिव साई मंदिर के पास बेलबाग को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये है.
पूछताछ में आरोपी ने उक्त पिस्टल अपने दोस्त अरशद खान से 15 हजार में लगभग 2 माह पूर्व मंडी मदार टेकरी में खरीदना बताया. आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.