जबलपुर, देशबन्धु. जल संकट की आहट तो गर्मी की दस्तक से ही होने लगी थी, जो शन-शन बढ़ रही थी. आधारताल और शो क्षेत्र तो पहले ही जल संकट से जूझ ही रहे थे. वहाँ अब जहां पानी की मांग का दायरा उपनगरीय क्षेत्रों में बढ़ता हुआ.
संस्कार नगर दद्दा परिसर चौधरी मुहल्ले तक बढ़ गया है, और फेरों की संख्या जो पहले 100 के पार थी, और अब पूरे शहर में टैंकरों के फेरों की संख्या 150, के पार जा रही है. बहरहाल शहर ही नहीं उपनगरीय क्षेत्रों में जल संकट दस्तक दे चुका है, टैंकरों के बढ़ते फेरे इस बात का संकेत दे रहे हैं. पूरे शहर टैंकरों द्वारा की जा रही जलापूर्ति में कुल टैंकरों के फेरे बढ़ने लगा है.