जबलपुर, देशबन्धु. पमरे के उच्च अधिकारियों ने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ अब जबलपुर मंडल के कर्मचारियों की सुविधाओं में भी इजाफा करने का मन बना लिया. जबलपुर स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर एक नया हॉलीडे होम बनाए जाने की योजना को शीघ्रता से लागू किया जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
पमरे के मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के पास वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एसके विश्वकर्मा ने मिलेनियम कॉलोनी के सामने कर्मचारियों की सुविधाओं को दिये जाने के लिए एक ‘हॉलीडे’ होम बनाने का प्रस्ताव इस प्रस्ताव का श्री तलरेजा ने बरीकी से निरीक्षण किया और इस कार्य की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव को अनुमोदन दे दिया है.
सूत्रों का कहना है कि इस ‘हॉलीडे ‘ होम का पूरा निर्माण कार्य अगले माह पूरी होने होने की संभावना है. इस हॉलीडे होम में लगभग 1 दर्जन सर्व सुविधायुक्त कमरों में सभी आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करायी जाएगी. जानकारी के अनुसार पमरे के मुख्य रेलवे स्टेशन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए श्वेताम्बरी और नीलाम्बरी दो विश्राम प्लेटफार्म नम्बर 1 में वर्षों से है अधिकारी एवं कर्मचारी जो भी दौरे पर आते हैं, इसमें उनके ठहराने की व्यवस्था रहती है.
जबलपुर मंडल के कटनी, मैहर, सतना, सीधी रीवा नरसिंहपुर गाडरवारा पिपरिया और जोन के कोटा एवं भोपाल मंडल के कर्मचारी भी शासकीय कार्य निपटाने के लिए हमेशा आते रहते हैं, अराजपत्रित कर्मचारियों को हमेशा ही ठहरने के लिए उल्लेखित विश्रामगृह नहीं मिलते है इस प्रकार की असुविधाओं के कारण हो ‘हॉलीडे’ होम की आवश्यकता महसूस होने पर इसका निर्माण कार्य को शीघ्रता से श्री तलरेजा ने अनुमति दे दी है.
इस ‘हॉलीडे’ होम में न्यूनतम राशि का भुगतान करने पर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. वर्तमान में पचमढ़ी और मैहर ‘हॉलीडे’ होम की व्यवस्था वर्षों पूर्व से है, इसका आवंटन सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी उपलब्धता के आधार पर ‘हॉलीडे’ होम का आवंटन किया जाता है.
पमरे से सेवा निवृत्त एक कर्मचारी ने बताया कि डीआरएम कमल कुमार तलरेजा एवं सीनियर डीपीओ सुबोध कुमार विश्वकर्मा के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह जबलपुर मंडल को एक बड़ी उपलब्धि है, इन अधिकारियों के प्रयास से ही यह संभव हुआ है.