जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे द्वारा की सुविधा तथा होली एवं काल के दौरान उनकी यात्रा मांग रा करने के उद्देश्य से विभिन्न के लिए विशेष किराये पर एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें का निर्णय लिया गया है. यह न ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के नों से होकर गुजरेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है- ट्रेन संख्या 09075 सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्टस्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 मार्च से 25 जून, तक चलेगी.
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 13 मार्च से 26 जून 2025 तक चलेगी.