जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे पमरे में जबलपुर मंडल में कर्मचारियों द्वारा आए दिन अनुशासनहीनता बढ़ती ही जा रही हैं. कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से यात्री टिकटों की निर्धारित दरों से अधिक की दरों में टिकटें बेच रहे हैं. इन बुकिंग क्लकों को बुकिंग पर्यवेक्षक का बरदहस्त प्राप्त है, इसी के कारण इनका धंधा फल फूल रहा है.
सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार जबलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले करेली स्टेशन में पदस्थ बुकिंग क्लॅक प्रतिदिन यात्रियों को निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलते हैं. इन बुकिंग कर्लकों का आए दिन अधिक पैसा वसूलने पर यात्रियों से भी विवाद होता रहता है, यह सिलसिला बीते कई माह से लगातार धड़ल्ले से चल रहा है.
जानकारी के अनुसार अधिक राशि वसूलने के लिए इन बुकिंग क्लकों ने कुछ यात्री ट्रेनों को चिन्हित कर रखा है. इसमें दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर की रानी कमलापति हबीबगंज एक्सप्रेस इटारसी बीना सतना इटारसी व अन्य कई ट्रेनें भी शामिल की है.
पमरे के मुख्य रेलवे स्टेशन में यह चर्चा है कि इन बुकिंग क्लकों की सीधे मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक से सीधे संबंध है इसके कारण ही इन बुकिंग क्लकों के विरूद्ध कभी भी कोई प्रकरण हो दर्ज नहीं किया जाता है और सभी अपनी काली कमायी धड़ल्ले से करने में व्यस्त रहते हैं.
यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा एवं श्री गुप्ता द्वारा अचानक निरीक्षण किया जाता है.
मंडल के उल्लेखित अधिकारी शिकायतों को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं. डीआरएम श्री तलरेजा इस पर कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को राहत दिलाएंगे इसकी सभी को उम्मीद है.
औंरिया बाये पास में नई कृषि उपज मंडी शिफ्ट होने के पहले उठने लगे सवाल
गौरतलब है कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बुधवार को अचानक मुख्य स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था. और नियम विरूद्ध कार्य करने पर कार्रवाई की थी. श्री वर्मा के अचानक निरीक्षण से हड़कंप मच गया था. इस तरह के निरीक्षण से जहां एक ओर भर्राशाही पर रोक लगेगी और यात्रियों को भी एक बड़ी राहत मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.