जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (WCRMS) ने जबलपुर मंडल के टिकट चेकिंग विभाग की यूथ बॉडी का गठन किया. भारी संख्या में स्टाफ की मौजूदगी में हुए चुनाव में मतेंद्र कुमार को अध्यक्ष और राजेंद्र विश्वकर्मा को सचिव सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया.
यह चुनाव मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा और अध्यक्ष सी. एम. उपाध्याय के निर्देश पर मंडल सचिव डी. पी. अग्रवाल तथा मंडल अध्यक्ष एस. एन. शुक्ला के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. संचालन संयुक्त महासचिव संदीप श्रोती ने किया जबकि मुख्य शाखा सचिव आर. ए. सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे.
इस चुनाव में पंकज कुमार, गोविंद लोधी और अमरेंद्र कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, वहींसंदीप राय, अभय कुमार और सूर्या प्रताप को मीडिया प्रभार सौंपा गया. कुल मिलाकर 25 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
वरिष्ठ पदाधिकारी धीरज अग्रवाल और राजेश सैनी ने अपने संबोधन में संगठन की एकजुटता और रेल हित में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. चयन के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने संगठन पर विश्वास जताने के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और निष्ठा के साथ कार्य करने का वादा किया.
इस अवसर पर लगभग 100 कार्यकर्ता, जिनमें हर्ष वर्मा, एस. पी. सिंह, रिहान खान, मुकेश ज्योतिषी, विकास चंद्र, राजेश मिश्रा, के. के. शर्मा, महेश कुम्हार, सुधीर कुमार, मनोज सिंह, अनिकेत यादव, यशवंत कुमार, मोहित सूर्यवंशी और आशीष चड्ढा शामिल रहे.