जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में बुधवार देर शाम से शुरू हुआ जल संकट गुरुवार को भी जारी रहा. रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न रेल कालोनियों तक लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा. नवरात्र जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर कर्मचारी परिवारों को स्नान और पीने तक का पानी नसीब नहीं हो पाया.
सूत्रों के अनुसार, नर्मदा तट ललपुर से रेलवे स्टेशन तक आने वाली बड़ी पाइप लाइन फूट जाने के कारण जल आपूर्ति ठप हो गई. रेलवे प्रशासन ने नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड के वाहनों से जलशोधन संयंत्र में पानी मंगवाकर आपूर्ति की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ.
रेलवे स्टेशन पर यात्री पानी के लिए परेशान रहे, वहीं रेल कालोनियों में महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे गए. उपवास पर रहे परिवारों के लिए यह स्थिति और भी कष्टदायी रही. रेल प्रशासन का दावा है कि टूटी हुई पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है और कुछ ही घंटों में आपूर्ति बहाल हो जाएगी.
डीआरएम कमल कुमार तलरेजा स्वयं जल संकट की निगरानी कर रहे हैं. इंजीनियरिंग और तकनीकी टीमें लगातार पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक पूरी सफलता नहीं मिल सकी है. यह अचानक आया संकट न केवल यात्रियों बल्कि रेलवे कर्मचारियों के परिवारों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है.