जबलपुर, देशबन्धु. गेंहू की कीमतों में यह तेजी ऐसे समय पर आई है जब मंडियों में नई फसल की आवक शुरू होने में महीनाभर बचा है, ऊपर से सरकार के गोदामों में भी गेहूं स्टॉक पिछले साल से ज्यादा है. भारतीय खाद्य निगम के आंकड़े बताते हैं कि पहली फरवरी तक केंद्रीय पूल में गेहूं का कुल स्टॉक 161.74 लाख टन दर्ज किया गया है. गेहूं की नई फसल आने से पहले मंडियों में गेहूं की कीमतें आसमान पर हैं. बीते करीब एक हफ्ते के दौरान थोक भाव करीब 300 रूपए क्विंटल तक बढ़ गया है.
हालांकि मौसम गेहूं की फसल के अनुकूल बना हुआ है जिस वजह से इस साल रिकॉर्ड उपज की उम्मीद जताई जा रही है. उपज बढ़ने की स्थिती में आगे चलकर भाव में नरमी भी आ सकती है. स्थानीय बाजार में शुक्रवार को ट्रेडिंग क्वालिटी गेहूं का थोक भाव बढ़कर 3000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया. जबकि पिछले हफ्ते इसकी कीमत 2700 रूपए प्रति क्विंटल पर थी. वहीं मिल क्वालिटी गेंहू के दाम 2750 रूपए बढ़कर 2900 रूपए प्रति क्विंटल मंडियों में हो चुके हैं.
फुटकर में जहां लोकमन गेंहू के दाम बढ़कर 33 रूपए किलो से लेकर 35 रूपए किलो तक पहुंच चुके हैं. जबकि सरबती गेंहू के भाव 37-40 रूपए किलो के पार हो चुके हैं. गेंहू के महंगे होने से आटे की कीमत भी बढ़ती जा रही है, ब्रांडेड आटे की कीमत 45-46 रूपए किलो की ऊंचाई तक पहुंच चुकी है. व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक हफ्ते भर पूर्व गेंहू की कीमतों में जो गिरावट आई थी, उसकी वजह सरकार द्वारा खुले बाजार में गेंहू की बिक्री को माना जा रहा है लेकिन मिल वालों की मांग अधिक थी और उन्हें सप्लाई कम मिल रही थी और वर्तमान में टेंडर भी नहीं हो रहे हैं.
यही वजह है कि मांग का दबाव बढ़ने से गेंहू की कीमतों में पुन: तेजी शुरू हो गई है. हालाकि इस बार देश में गेंहू का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले अधिक होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं और होली तक नये गेंहू की आवक मालवा के साथ-साथ एमपी के उत्पादक क्षेत्रों से शुरू होना शुरू हो जाएगी. साथ ही अप्रेल तक आपूर्ति का दबाव बढ़ने लगेगा, ऐसी स्थिति में गेंहू की कीमतों में नरमी का दौर भी देखने को मिल सकता है.
हालाकि मालवा लाईन में नए गेंहू की छुटपुट आवक शुरू होने की खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के आंकड़े बताते हैं कि पहली फरवरी तक केंद्रीय पूल में गेहूं का कुल स्टॉक 161.74 लाख टन दर्ज किया गया है. पिछले साल पहली फरवरी को केंद्रीय पूल में गेहूं का कुल स्टॉक 132.66 लाख टन था.