जबलपुर. चरगवां थानांतर्गत मूलत: घुघरा एवं वर्तमान में ग्राम सोमती में रह रहे एक किसानी का काम करने वाले प्रौढ़ ने अपनी पत्नी को गांव में गुलाल लगाने भेज फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. मृतक की पत्नी 54 वर्षीय लक्ष्मी बाई ने रविवार को घटना की सूचना दी.
लक्ष्मी बाई ने बताया कि वह अपने पति 54 वर्षीय अठ्ठी लाल गौंड़ के साथ अपने मायके ग्राम सोमती में रहती है लगभग एक वर्ष से जगदीश गोंड़ के खेत को विनोद राय जमुनिया वाले ने सिकमी मे लिया है उसी खेत की सिचाई का ठेका उसके पति अट्ठी लाल लाल गौंड़ ने लिया हैं.
शनिवार शाम लगभग 7 बजे लक्ष्मी बाई एवं उसके पति अट्ठी लाल गौंड़ जगदीश गौंड़ के खेत में सिचाई करने गये थे. इसी दौरान पति ने लक्ष्मी से कहा कि वह गांव में होली का गुलाल लगाने चली जाए तो वह गांव में गुलाल लगाने चली गई.
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे पति अ_ी लाल को खाना देने खेत आई तो देखा कि उसके पति अट्ठी लाल खेत मे पीपल और खकरा के पेड़ की डाली से गमछा से फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटके हुये थे.
लक्ष्मी बाई ने बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी थे. उसने आशंका व्यक्त की कि उसके पति अट्ठी लाल ने पीपल एवं खकरा के पेड़ की डाली से संभवत: नशे में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया.