जबलपुर. महाराष्ट्र से नर्मदा परिक्रमा वासियों के साथ महाराष्ट्र से जबलपुर आई एक महिला हादसे का शिकार हो गई थी तिलवारा थाना अंतर्गत न्यू भेड़ाघाट में गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे पूजा करने पहुंची महिला तेज बहाव में बह गई थी. लाश पंचवटी घाट के पास उतराती मिल गई.
महिला की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था लेकिन उसका उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था शनिवार को पुनरू उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसक बाद उसकी लाश पंचवटी घाट के पास उतराती मिल गई.
विदित हो कि नर्मदा परिक्रमा वासियों के साथ महाराष्ट्र निवासी सुमन बर्मन 45 वर्षीय की न्यू भेड़ाघाट पहुंची थी. गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे जब वे पूजन कर रही थी तभी उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बहने लगी.
महिला के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश करते हुए चीख पुकार मचाई लेकिन जब महिला देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गई थी गोताखोरों की सहायता से महिला की तलाश कराई जा रही थी.