जबलपुर. सिहोरा थानान्तर्गत ग्राम पौड़ी निवासी महिला की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. महिला घर में अकेले रहती थी. पुलिस को अभी तक आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस विभिन्न एंगल से प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत षर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौड़ी में निवासी पुट्टन बाई कोल उम्र 50 साल घर में अकेले रहती थी. उसके पति प्यारेलाल कोल की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है. बेटा ईट भट्टा में रहकर काम करता है. महिला अपने पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करती है. गांव में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ वह रोजाना मजदूरी के लिए जाती थी. शनिवार की सुबह साथी महिला पुट्टन बाई को लेने पहुँची तो देखा कि घर के अंदर उसकी रक्तरंजित लाष पड़ी हुई थी.
महिला ने घटना के संबंध में तत्काल मृतिका के बेटे तथा पुलिस को सूचित किया. महिला ने महिला का शव पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. महिला की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. महिला के साथ हत्या से पहले दुष्कृत्य की पुष्टि नहीं हुई है.
इसके अलावा महिला गरीब वर्ग की थी और जमीन-जायदाद भी नहीं थी. प्रथम दृष्टि महिला ने आरोपी को आपत्ति कृत्य करते हुए देखा होगा. जिसके कारण आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.