जबलपुर, देशबन्धु. अधारताल में पिता व उसके दो पुत्रों ने पड़ोसी महिला की कार रोक-कर पहले तो रुपयों की मांग कर उसे डराया धमकाया, इसके बाद दीवार तोड़कर उसके घर पर जबरन सीसीटीव्ही कैमरे लगा दिये. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि रवीन्द्र नगर धनी की कुटिया के समीप 35 वर्षीय शालिनी राय बीती शाम करीब साढ़े चार बजे अपनी कार से घर की ओर आ रहीं थी. उसी समय पड़ोस में रहने वाले विवयन नरोना एवं उनके दोनों लड़के विनैनस उर्फ बेटू नरौना व ऐरिक नरोना ने उनकी कार रोकी और उसे डराते हुये उससे पैसों की मांग करने लगे.
महिला ने रुपये देने से मना किया तो तीनों ने उनके घर की बाजू वाली दीवाल में तोड़फोड़ कर उनकी बगैर अनुमति के सीसीटीव्ही कैमरे लगा दिये. महिला व उसकी मां ने कैमरे लगाने से मना किया तो पिता-पुत्रों ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.