जबलपुर, देशबन्धु. मजदूर के घर में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक हो गयी. अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप धारण कर लिया था और कुछ ही पलों में गृहस्थी खाक में तब्दील हो गयी.
लाल मिट्टी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और घर में अकेला रहता है. रात में करीब 8 बजे उसने भोजन करने के बाद घर में ताला डालकरघूमने चला गया था. रात को वह क्षेत्र की एक दुकान में बैठा था, तभी मोहल्ले का एक लड़का दौड़ते हुए आया और उसने राजेश को बताया कि आपके घर में आग लग गई है.
इसके बाद राजेश भी दौड़ते हुए आनन-फानन में घर पहुंचा तो आग की लपटें उठ रही थीं. थोड़ी ही देर में मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और इसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाना शुरु कर दिया. घंटे डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक घर में रखे 20-22 हजार रुपए नगद और पूरा का पूरा सामान जल गया.
आग किस कारण से लगी स्पस्ष्ट नहीं हो पाया है. इस अग्नि हादसे में दो से तीन लाख का नुकसान बताया जा रहा है.