जबलपुर, देशबन्धु. बरेला थाना अंतर्गत ग्राम डूंडी में लगुन कार्यक्रम से पैदल आ रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाईक चालक ने टक्कर मार दी. जिसे बीती रात में उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार सुबह युवक ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस को ग्राम बल्हवारा निवासी सुनील कुमार लोधी ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे उसके चाचा का लड़का सतेन्द्र पटैल गांव में लगुन कार्यक्रम से खाना खाकर पैदल घर आ रहा था. उसी समय माध्यमिक शाला ग्राम डूंडी के सामने पहाड़ीखेड़ा की तरफ से आ रही अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुये सत्येन्द्र को टक्कर मार दी.
जिससे सत्येन्द्र के सिर व शरीर में गंभीर चोटे आई थी. जिसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था. शक्रवार सुबह 29 वर्षीय सत्येन्द्र पटेल की उपचार दौरान मौत हो गई.