जबलपुर. बरगी डेम में नहाते समय एक युवक डूब गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई लेकिन देर शाम तक सुराग नहीं लगा. बताया जाता है कि युवक अपने मामा और दोस्तों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कार से कर्नाटक बेंगलुरु वापस जा रहा था. रास्ते में डुमना वे में स्नान करने रूक गए थे.
जानकारी के मुताबिक लाल रंग की हुंडई कार क्रमांक केए 04 एमएल 5623 से अभिषेक 25 वर्षीय का मामा और दोस्तों के साथ प्रयागराज गया था जहां से वापिस लौटते समय उन्होंने कार पार्किंग में खड़ी की.
इसके बाद अभिषेक बरगी डेम के नीचले वाले हिस्से में नहाने के लिए पानी में उतर गए. तैरते हुए कुछ आगे तक गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. जब भांजे को डूबते देखा तो मामा ने चीख-पुकार मचाई लेकिन जब तक वे तेज बहाव में बह गया.