जबलपुर. गढा पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की. गढा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार देवताल तलाब के पास एक युवक के कट्टा लेकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से खडे होने की सूचना मिली थी.
पुलिस ने दबिश देकर युवक को अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा व कारतूस मिला. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना अंशुल उर्फ आर्यन कोरी उम्र 20 वर्ष निवासी कोरी मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास गढ़ा था. आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की. आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक हिमेश वैद्य, आरक्षक पुष्पराज की सराहनीय भूमिका रही.