जबलपुर, देशबन्धु. नर्मदा प्राकट्योत्सव पर ग्वारीघाट के सिद्वघाट व शहपुरा के माल कछार में नर्मदा दर्शन कर लौट रहे युवक को शराबियों ने रोक लिया और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों युवकों पीठ, हाथ व कमर में गंभीर चोटे आई है. उक्त वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
जानकारी अनुसार ग्वारीघाट पीपी नगर नर्मद इच्छा क्लब के पीछे रहने वाला 27 वर्षीय अनुराग मिश्रा होम क्रेडिट फाइनेंस में काम करता है. बीती शाम नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व होने पर वह नर्मदा दर्शन के लिये ग्वारीघाट के सिद्वघाट गया था. जहां से वापस आने के लिये जैसे ही उसने गा?ी निकाली, उसी दौरान शराब के नशे में तीन अज्ञात ल?के पहुंचे और अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगे.
बाल संप्रेक्षण गृह से आठ नाबालिग फरार
अनुराग ने जैसे ही रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर पीठ, कमर व हाथ में चोट पहुंचा दी. अनुराग को गंभीर हालत में उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी प्रकार शहपुरा पुलिस ने बताया कि खैरी मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय अभिजीत सिंह कक्षा बारहवीं का छात्र है. जो कि बीते दिवस अपने साथी प्रेम मेहरा एवं अभिषेक राजपूत के साथ मालकछार घाट नर्मदा नदी के दर्शन करने गया था.
दर्शन कर वापस लौटते समय ग्राम माल कछार शीतलपुर तिराहा के पास रूद्र सिंह परिहार अपनी मोटर सायकल में अपने दो साथियों के साथ आकर उससे शराब पीने के लिये पांच रुपये मांगने लगा. उसने रुपये देने से मना किया तो तीनों उसके साथ गाली गलौज करते हुए रूद्र सिंह परिहार ने चाकू से हमलाकर हाथ, कमर के पीछे पीठ मे चोटें पहॅुचा दी. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले.
पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.