जबलपुर. जेल से छूटकर आये एक युवक को प्रताप धर्मकांटा के पास मेघराज चौधरी नामक युवक ने रोका और पुरानी रंजिश को लेकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक के पेट, कमर, सीना व पीठ में गंभीर चोटें आई है. जिसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
अस्पताल पहुंची पुलिस को पंजाब बैंक कालोनी निवासी 21 वर्षीय अभिषेक अहिरवार ने बताया कि वह ऑटो चलाता है. एक पुराने मामले में विगत दिवस जेल से छूटकर बाहर आया है. जिसके बाद अपने साथी प्रिंस चौबे व शिवा यादव के साथ एक्टिवा से दमोहनाका होते हुए अपने घर जा रहा था. जैसे ही वे प्रताप धर्मकांटा के पास पहुंचे तो मेघराज चौधरी मिला, जिसने रुकने का इशारा किया.
जैसे ही अभिषेक ने गाड़ी रोकी तो मेघराज ने आकर कहा कि जेल से तो छूटकर आ गया है, लेकिन घर नहीं जाने दूंगा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. भीड़ एकत्रित होता देख आरोपी मौके से भाग निकला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अभिषेक अहिरवार को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.