बरेला, देशबन्धु. विगत दिवस 45 वर्षों की परंपरा कायम रखते हुए खोचड समिति द्वारा थाने के सामने रंगारंग और हास्य से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया सर्वप्रथम अश्वबघघी में सवार मूर्खाधिराज के रूप में राजेश सोनी गुड्डू भैया महामंडलेश्वर के रूप में उनके साथ ममता कुलकर्णी बनी कंचन भाट, दूसरी बघ्घी में खोचडाधीश मुकेश सेन मुक्की दूल्हे राजा के रूप में जिनकी रानी बनी मोनालिसा प्रशांत पटेल विराजमान थी।
रैली में अनंत अंबानी बने प्रहलाद चौकसे और उनके साथ राधिका अंबानी पुष्पराज विश्वकर्मा रानी की भूमिका में थे, विविध वेशभूषा में ज्योतिष नंदी प्रकाश चक्रवर्ती बल्लू चक्रवर्ती, सपेरा ग्रुप में अंकित यादव और पार्टी, कड़कनाथ संजय दुबे, अघोरी बाबा अरविंद गुप्ता, दिल्ली का दम में जयप्रकाश, अवनीश पटेल नरेश बर्मन, कंप्यूटर बाबा बने टिंकू पटेल, दूध वाले के रूप में ऋषि साहू, नर्मदा परिक्रमा वासी में प्रीतम सेन एंड पार्टी, चैंपियन क्रिकेट टीम के रूप में प्रमोशन क्रिकेट क्लब बरेला, गनमैन में टिंकू चक्रवर्ती, जीवित अर्थी में मिंटू सेन पुरुषोत्तम साहू आशीष साहू, राहुल गांधी बने अवनीश पटेल, केजरीवाल नरेश बर्मन बने, मोदी के रूप में जयप्रकाश बैरागी, इन्हें पहचानिए प्रतियोगिता में पगला डॉक्टर शेरा जैन, आर्मी मैन महेश चक्रवर्ती, चिंदी चोर पंजी जैन, घायल केजरीवाल सोनी साहू, अमित शाह विपिन साहू ट्रंप की पत्नी दीपक सोनकर, बेबी डॉल मुनि विश्वकर्मा, गुटका मेन योगेश दुबे, पुष्पा 2 यश साहू, चुल्ला साकेत नामदेव, अपना स्वरूप छुपा कर चल रहे थे जिनका समापन थाने के सामने रामलीला रंगमंच पर हुआ मूर्खाधिराज एवं खोचडाधीश को समर पटेल जहीर खान संतोष सरगम आदि ने मंचासीन कराया उसके बाद मूर्खाधिराज की ताजपोसी महेश मानव प्रेमदास रामायणी अमित जैन विष्णु तिवारी ने एवं माल्यार्पण सोनू सोनकर संदीप साहू उदय राम साहू डालचंद विश्वकर्मा ने किया।
खोचडाधीश की ताजपोसी एडवोकेट प्रवीण जैन अमिताभ नामदेव रजनीश माझी प्रशांत मांझी अनिल जैन ने किया, आमंत्रित अतिथियों का स्वागत मैसी विश्वकर्मा अर्पित जैन राजा अग्रवाल ने किया, ध्वजारोहण मुनीष जैन और उनके सहयोगियों ने किया, रंगफुहार पत्रिका का प्रकाशन कोर समिति के साथ संपादक मंडल के पत्रकार दिनेश सोनी राजा उपाध्याय उदय राम साहू संदीप साहू प्रशांत कुशवाहा बाबी जैन आदि ने कराया, कार्यक्रम का सफल संचालन क्रमश: प्रथम चरण प्रवीण जैन एवं द्वितीय चरण आर्टिस्ट मुनीष जैन ने किया पुरस्कार वितरण का प्रभार समीर श्रीवास्तव शुभ संदेश सिंगौर ने संभाला, रंग फुहार पत्रिका के प्रकाशन एवं मुद्रण का दायित्व पं अरविंद तिवारी एवं संजू पटेल ने बखूबी निभाया, तत्पश्चात पत्रिका वितरण अनिल जैन ने किया।
मंचीय कार्यक्रम कि शुरुआत में मूर्खाधिराज की आरती पं प्रेमदास रामायणी रज्जन श्रीपाल मदन गोपाल पटेल ने की दोहावली वाचन पत्रकार दिनेश सोनी, फाग नोखेलाल कुशवाहा, हास्यप्रहशन आदित्य जैन आदिश अनिल नामदेव तन्मय जैन, हास्य कविता संदीप साहू, खोचड समाचार मुकेश सेन, लोकगीत कुंजीलाल चक्रवर्ती, चुटकुले अनिल नामदेव, और निखिल दुबे, आप की अदालत में विष्णु तिवारी प्रतीक दुबे प्रवीण जैन, हास्य गीत महेश मानव, कमलेश यादव अंकित यादव का नागिन ? डांस आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर संस्कार भारती जबलपुर ब्राह्मण स्वयंवर सदस्य महासभा जबलपुर एकता मार्केट एवं परिक्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।