जबलपुर. माढ़ोताल थानातंर्गत प्रभात नगर कठोंदा में धक्का लगने की बात पर चार बदमाशों ने फल कारोबारी बच्चूराम नुनिया की लाठी व राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पिता बच्चूराम पर हमला होते देख बेटा नकुल बीच बचाव करने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये, जिन्होंने घायल नकुल नुनिया को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम सहजपुर तेंदूखेड़ा जिला दमोह निवासी बच्चूराम नुनिया उम्र 45 वर्ष परिवार सहित जबलपुर के प्रभात नगर कठौंदा माढ़ोताल क्षेत्र में आकर रहने लगा। यहां पर रहते हुए बच्चूराम ने फल बेचने का कारोबार शुरु कर दिया। बीती रात दस बजे के लगभग बच्चूराम खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान राजीव नामक बदमाश को धक्का लग गया। इस बात को लेकर बदमाश भड़क गये, बच्चूराम ने मामला बढ़ता देख माफी मांगी और घर के अंदर चला गया।
कुछ देर बाद राजीव अपने साथी राजा, अंकित व मुकेश चौधरी के साथ उसके घर के अंदर पहुंच गया। जिन्हे देख बच्चूराम घबरा गया, वे कुछ समझ पाते इससे पहले चारों ने मारपीट करते हुए लाठी व रॉड निकालकर पीटना शुरु कर दिया। इस बीच एक बदमाश ने चाकू निकालकर सिर पर मार दिया। हमला होते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, बेटा बीच बचाव करने आया तो उस पर भी लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन व पीठ में चोटें आई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये, जिन्हें देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चू राम व उनके बेटे को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चू राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिये भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।