जबलपुर. शहपुरा ग्राम झोझी विवाद के कारण वृद्ध के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया गया था। उपचार के दौरान वृध्द की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश सिंह उम्र 55 साल ट्रैक्टर से उतरकर खडे हो गये। जिस पर प्रमोद श्रीपाल गाली गलौज करते हुये बोला की ट्रैक्टर की लाइट क्यों जला कर रखे हो। इसके बाद गाली गलौज करने लगा,जिसका विरोध करने पर लोहे की सब्बल से हमला कर दिया। जिससे रमेश के सिर से खून निकलने लगा। इसके बाद गन्नू श्रीपाल और कैलाश श्रीपाल हाथ में लोहे की छड़ हमला कर दिया। सिर में गम्भीर चोट होने कारण उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।