पुंछ. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए. शनिवार को श्रीनगर से मुगल रोड होते हुए पुंछ में बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाते समय उनके काफिले में यह घटना घटी.
जानकारी के अनुसार, पुंछ से लगभग 50 किलोमीटर पहले **चंडीमढ़ के जंगल क्षेत्र** में चलते वाहन का टायर अचानक फट गया और उसमें आग लग गई. चालक की तत्परता से गाड़ी तुरंत सड़क किनारे रोक दी गई. सुरक्षाकर्मियों ने उपमुख्यमंत्री को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वाहन में बैठाया. टायर बदलने के बाद उपमुख्यमंत्री अपने वाहन से आगे पुंछ पहुंचे.
उपमुख्यमंत्री का आरोप – “कबाड़ वाहन दिए गए”
घटना पर नाराजगी जताते हुए सुरिंदर चौधरी ने कहा:
*“हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं. यह तीसरी बार है जब मेरे साथ ऐसा हादसा हुआ है. हमें अच्छे वाहन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, बल्कि जान से मारने की साजिश रची जा रही है.”*
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त जाने और शनिवार को सावन पूर्णिमा व्रत शुभ संयोग
उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से तीनों बार उनकी जान बची है.
बाबा बुड्ढा अमरनाथ में पूजा-अर्चना
घटना के बाद भी उपमुख्यमंत्री ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर पहुंचकर माथा टेका और **छड़ी यात्रा** में भाग लिया. उन्होंने प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा-
*“मैं प्रार्थना करता हूं कि अगले वर्ष जब छड़ी यात्रा होगी, तब तक जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य बन चुका हो.