श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकवादियों को घेर लिया है.
यह मुठभेड़ छात्रु तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंहपोरा गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया.
तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू की.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और एहतियातन स्थानीय लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आतंकियों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इलाके में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से भी सर्च ऑपरेशन को तेज़ किया गया है.