सनातन धर्म में जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास तुलसी के उपाय करने से लड्डू गोपाल और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप भी अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली चाहते हैं, तो जन्माष्टमी पर इन उपायों को जरूर आजमाएं.
जन्माष्टमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी 2025 15 अगस्त को मनाई जाएगी.
अष्टमी तिथि की शुरुआत: 15 अगस्त, देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर.
अष्टमी तिथि का समापन: 16 अगस्त, रात 09 बजकर 34 मिनट पर.
तुलसी के उपाय
1. लड्डू गोपाल को लगाएं तुलसी का भोग
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते समय उन्हें माखन-मिश्री, फल और अन्य चीजों का भोग लगाएं. इस भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें. माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण तुलसी के बिना भोग स्वीकार नहीं करते. ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
2. वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए
अगर आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं, तो जन्माष्टमी के दिन अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं. इसके बाद रोजाना इसकी पूजा करें और परिक्रमा करें. वास्तु के अनुसार, तुलसी को घर की पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस उपाय से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.