जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव अंडरपास के पास स्थित एक दुकान में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या (ट्रिपल मर्डर) कर दी गई. मरने वालों में पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं. तीनों के शव खून से लथपथ हालत में दुकान में पड़े मिले.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी की कचगांव अंडरपास के पास एक दुकान और वर्कशॉप है. शनिवार रात काम अधिक होने की वजह से लालजी अपने दो बेटों – यादवीर और गुड्डू – के साथ दुकान में ही रुक गए थे. रविवार सुबह जब परिवार का एक सदस्य उनके लिए खाना लेकर दुकान पहुंचा, तो वहां का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई.
दुकान के अंदर तीनों के शव खून से सने हुए मिले. उनके सिर पर किसी भारी वस्तु, संभवतः हथौड़े, से हमला किया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या किसी रंजिश या लूट के इरादे से की गई प्रतीत हो रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कचगांव बाईपास पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
फिलहाल, जफराबाद पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत और शोक की लहर दौड़ा दी है.