झाबुआ. इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रापी गाड़कर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा झाबुआ पुलिस ने किया। गुरूवार को एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने इस रापी गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त की रात 12.50 बजे हाइ-वे पर पांचका नाका पर अज्ञात बदमाशों ने एक कार को लूटा था।
जिसके बाद झाबुआ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस डकैती में कार में सवार यात्रियों से एक सोने की अंगूठी, एक टूटी हुई सोने की चेन, 12,000 नकद तथा आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए।
जिसके बाद विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। तब 24 सितम्बर 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डकैती करने वाले गिरोह में पानसिंह पिता दीता सोलंकी निवासी भूतेड़ी (उम्र 28 वर्ष), दरूपिता नारसिंह पणदा निवासी माछलिया (उम्र 48 वर्ष), रादु पिता रामा भूरिया निवासी भूतेड़ी (उम्र 27 वर्ष) को पकड़ा गया। इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश झाबुआ पुलिस कर रही है।
इनके पास से लूट में गए सामान के साथ ही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 45 एमके 2698 समेत करीब 1,08,500 का माल जप्त किया गया है। इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिसकर्मियों को एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह नकद राशि से सम्मानित भी करेंगे।