जबलपुर,देशबन्धु. भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेटीचंड महोत्सव के पावन अवसर पर विशाल झूलेलाल प्रभात यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ हो कर गलगला, मुकदमगंज, तुलाराम चोक, करमचंद चोक, कॉफ़ी हाउस रोड, बड़ी ओमती, घंटाघर, सिंधु भवन मे समापन हुई जिसमे भगवान श्री झूलेलाल जी बैलगाड़ी मे, पूज्य ज्योति, बैंड दल, धमाल पार्टी, मांकि मैन, गोरीला आकर्षक का कैंन्द्र थे!यात्रा मे स्वामी रामदास जी महाराज, स्वामी अशोकानंद जी महराज, स्वामी प्रदीप महाराज, अशोक ईश्वरदास रोहणीजी, भा.जापा.अध्यक्ष रत्नेश सोनकरसोनू बचवानी द्वारा हरी झंडे दी गई हजारों की संख्या मे सिंधी समाज शामिल हुआ तत्पश्चात विशाल भंडारा सिंधु भवन मे किया गया यात्रा मे उद्धवदास पारवानी, दिलीप तलरेजा,राम आहूजा, कैलाश वासवानी,रमेश आहूजा, राम आहूजा, माधवदास कुंदवानी,
राजकुमार आहूजा,अर्जुन पुरसवानी गोविन्द, हीरानी, गोपी खत्री,प्रकाश आहूजा विकास नोतनानी,निक कुंवादनी, त्रिलोक वासवानी सोनू लालवानी, धर्मेन्द्र मंगलानी, पप्पू जय भोले, रोशन रामचंदनी, अनिल रोहरा, महेश पुरष्वाणी,हरीश आहूजा,अजय सुखवानी, अशोक लालवानी महिला मण्डल अनीता भाटिया, ऋतू वासवानी, काजल खेमानी, सोनी वासवानी,सोनिया नोतनानी, सीमा भाटिया, सिमरन रामराख्यानी ने सभी उपस्थित थे
आज सुबह 8:30 बहराणा पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सत्संग का कार्यक्रम रखा गया, साथ शाम 7 बजे से विशाल शोभायात्रा सिंधु भवन से निकाली जाएगी