शहडोल, देशबन्धु. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि हम विपक्ष की भूमिका में है और हमारा दायित्व है कि हम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएं और सरकार का ध्यान आकर्षित कराएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर रहेगी. शहडोल दौरे के दौरान यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में अगले एक साल में बड़ा संगठनात्मक परिवर्तन होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में मोहल्ला कमेटी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं पूरे प्रदेश की सभी विधानसभा में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा और यह शहडोल दौरा भी इसी कड़ी में हुआ है.
राइफल लहराते बसपा नेता की फोटो वायरल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने भोपाल में पकड़े गए परिवहन विभाग के कांस्टेबल सौरभ शर्मा का भी जिक्र किया और कहा कि यह तो छोटी मछली है अभी बड़ी मछली पकड़ में ही नहीं आई है.
उन्होंने यह भी कहा कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर दिखावा किया जा रहा है. अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
शहडोल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां उद्योग आ रहे हैं और कई कोयला खदान पहले से संचालित हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि उद्योगों और कोयला खदानों में 75 प्रतिशत स्थानीय नौजवानों को रोजगार दिए जाने की शासकीय नीति है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और यहां स्थापित उद्योगों के अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही आगाह कर रहा हूं कि वह दो माह में इसे सही कर ले अन्यथा 2 महीने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता इसकी जांच करेंगे और मैं खुद यहां आऊंगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.