जबलपुर. गोहलपुर थाना क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने मां पर चाकू से हमला कर दिया। भाई बीच बचाव के करने पहुँचा तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायल मॉ-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
गोहलपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारी गौसिया बेगम निवासी गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र जमील मोहम्मद शराब पीने का आदि है। जो शराब पीने के लिये 100 रुपये की मांग कर रहा था।
मना करने पर उत्तेजित होकर अपने पास रखे चाकू से उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया। बेटा मोहम्मद अबरार बीच बचाव करने आया तो उसने चाकू के हमला कर उसके हाथ में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।