विजयपुरा. कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चादचन कस्बे में मंगलवार शाम एक बड़ी बैंक डकैती की घटना सामने आई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में पांच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 58 किलो सोना और 8 करोड़ रुपये नकद लूट लिए. लुटेरे मिलिट्री जैसी वर्दी पहने हुए थे और हथियारों से लैस थे.
शाम करीब 5 बजे बैंक में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और अलार्म बजाने से रोक दिया. इसके बाद सभी को रस्सियों से बांधकर तिजोरी तक पहुंचे और वहां से कैश व सोना निकालकर फरार हो गए.
बदमाश जिस सफेद कार से भागे थे, वह बुधवार सुबह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में सुनसान जगह पर मिली. कार से रस्सियां, मास्क और अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस को आशंका है कि आरोपी कार बदलकर किसी और वाहन से भागे.
फिलहाल कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीमें सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें भी जांच में जुटी हैं. सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पीएम मोदी को विश्वनाथन आनंद ने जन्मदिन की दी शुभकामना, याद किया एक यादगार किस्सा
एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. बैंक अधिकारियों के अनुसार, लूटा गया सोना ग्राहकों के गिरवी रखे गए जेवरात थे और नकद राशि दैनिक लेन-देन के लिए रखी गई थी. कुल नुकसान 60 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमान है.
सूत्रों का कहना है कि यह घटना किसी संगठित गिरोह का काम हो सकती है. हाल ही में कर्नाटक के दावणगेरे जिले में भी SBI शाखा से 17 किलो सोना चोरी हुआ था. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस बड़े लूटकांड का पर्दाफाश किया जाएगा.