नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 237.56 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 81,549.88 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 57 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 24,809.45 का स्तर छू लिया.
बाजार खुलते ही हरियाली का माहौल
सुबह के सत्र में बाजार में मजबूती देखने को मिली, खासतौर पर आईटी और मेटल सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई.
निफ्टी बैंक 86.95 अंक या 0.16% चढ़कर 55,503.95 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 105.80 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 57,247.20 पर रहा.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 85.20 अंक या 0.48% की उछाल के साथ 17,869.20 का स्तर देखा गया.
सेंसेक्स पैक में टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, टीसीएस और एलएंडटी टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
वहीं, बजाज फाइनेंस एकमात्र प्रमुख स्टॉक रहा जो घाटे में रहा.
विश्लेषकों की राय
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर के मुताबिक, “हम निफ्टी के लिए 24,462 को एक महत्वपूर्ण स्तर मानते हैं. अगर यह स्तर बना रहता है, तो बाजार अभी भी खरीददारों के पक्ष में है.”
इसके अलावा, इंडिया विक्स में गिरावट यह संकेत देती है कि बाजार में गिरावट को लेकर भय कम है, जो आमतौर पर बुलिश सेंटिमेंट को दर्शाता है.
वैश्विक बाजारों का मिला समर्थन
एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी गई. हांगकांग, बैंकॉक, सोल, चीन और जापान के बाजार हरे निशान में रहे, जबकि जकार्ता में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में लाल निशान में बंद हुए.
डॉव जोन्स 244.95 अंक गिरकर 42,098.70 पर बंद हुआ.
S&P 500 में 32.99 अंक की गिरावट रही और यह 5,888.55 पर बंद हुआ.
NASDAQ भी 98.23 अंक फिसलकर 19,100.94 पर बंद हुआ.
अमेरिका से टैरिफ को लेकर चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है. हालांकि, ICMR के डॉ. वीके विजयकुमार का मानना है कि “अमेरिकी अदालत द्वारा टैरिफ फैसले को खारिज करना यह दर्शाता है कि बाजार और अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति के फैसले सीमित प्रभाव डाल सकते हैं.”