नई दिल्ली. शेयर बाजार में भले ही सेकेंडरी मार्केट उतार-चढ़ाव से गुजर रहा हो, लेकिन प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में निवेशकों की दिलचस्पी कम नहीं हो रही है. अगले हफ्ते यानी 18 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 8 नए IPO (Initial Public Offerings) लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें 5 मेनबोर्ड और 3 SME कैटेगरी के इश्यू शामिल हैं.
इस लिस्ट में Vikram Solar, Patel Retail, और Studio LSD जैसे नाम शामिल हैं, जिनके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अगर आप IPO में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए बेहद जरूरी है.
Studio LSD IPO
कब खुलेगा – 18 अगस्त
कब होगा बंद – 20 अगस्त
प्राइस बैंड – 51-54 रु
GMP – 0
कैटेगरी – SME
Patel Retail IPO
कब खुलेगा – 19 अगस्त
कब होगा बंद – 21 अगस्त
प्राइस बैंड – 237-255 रु
GMP – 35 रु
कैटेगरी – मेनबोर्ड
Vikram Solar IPO
कब खुलेगा – 19 अगस्त
कब होगा बंद – 21 अगस्त
प्राइस बैंड – 315-332 रु
GMP – 63.5 रु
कैटेगरी – मेनबोर्ड
LGT Business Connextions IPO
कब खुलेगा – 19 अगस्त
कब होगा बंद – 21 अगस्त
प्राइस बैंड – 107 रु
GMP – 0
कैटेगरी – SME
IPO GMP Highlights
* Vikram Solar IPO GMP: 63.5 – हाई इन्वेस्टमेंट इंटरेस्ट के संकेत.
* Patel Retail IPO GMP: 35 – मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद.
* Studio LSD और LGT Business: GMP फिलहाल 0, लेकिन SME सेक्टर में वोलैटिलिटी की संभावना ज्यादा होती है.
कठुआ आपदा: मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों और घरों के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा
निवेश से पहले रखें ये बातें ध्यान में:
1. GMP (Grey Market Premium) केवल संकेत देता है, गारंटी नहीं.
2. सभी IPOs के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जरूर पढ़ें.
3. वित्तीय सलाहकार से परामर्श के बाद ही निवेश करें.
4. SME IPOs में लिक्विडिटी और रिस्क ज्यादा हो सकते हैं.