कटनी जिले के बरही नगर में दशहरा के बाद आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में रामलीला मंच पर फिल्मी गीतों पर किए गए फूहड़ डांस ने विवाद खड़ा कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद की ओर से हर साल विजय नाथ धाम मंदिर के पास रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस बार भी रामलीला का मंचन संपन्न होने के बाद नृत्य कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इस दौरान कुछ युवतियों ने फिल्मी गानों पर अशोभनीय डांस करना शुरू कर दिया। बताया गया कि मंच के पास मौजूद कुछ लोगों ने डांस के दौरान नोट भी उड़ाए।
स्थानीय निवासियों ने इस कृत्य को धार्मिक आस्था और मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताया है। संजय बिलोहा, रोहिणी सिंह और अरविंद दुबे सहित कई लोगों ने कहा कि रामलीला का मंच हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, जहाँ इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य है।
वीडियो वायरल होने के बाद बरही नगर में लोगों ने प्रशासन से पूरे मामले की गंभीर जांच की मांग की है। साथ ही दोषी आयोजकों और अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है.