कटनी, देशबन्धु. कोतवाली के बरही रोड में माधवनगर के व्यापारी राकेश मोटवानी को हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद कटनी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की गई. हमले में बुरी तरह से घायल युवा व्यापारी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था. जबलपुर मेट्रो हॉस्पिटल में उनका चल रहा है.
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही माधवनगर की दुकानें नहीं खुलीं. व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने तांगा स्टैंड पर धरना दे दिया. व्यापारियों ने पुलिस को कटनी बंद की चेतावनी भी दी है. व्यापारियों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही विधायक संदीप जायसवाल पहुंचे और पुलिस को बहुत खरी खोटी सुनाई. इसके बाद विधायक श्री जायसवाल की अगुवाई में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया. चेतावनी दी गई कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर कटनी बंद रखने की बात कही गई. विधायक श्री जायसवाल के इस आग्रह पर व्यापारियों ने आंदोलन पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया.
8 फरवरी को शादी
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में माधवनगर के व्यापारी राकेश मोटवानी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में श्री मोटवानी के हाथ व पैर फैक्चर हो गये. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि व्यापारी राकेश मोटवानी की 8 फरवरी को शादी तय हो चुकी है. शादी के पहले उनके साथ हुए घटनाक्रम ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है.
घटना के पीछे सट्टे की उधारी
बताया जाता है कि क्रिकेट के सट्टे में उधारी को लेकर राकेश पर हमला किया गया है. आंदोलन कर रहे व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि माधवनगर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. बाहर से आए अपराधी न सिर्फ व्यापारियों से मारपीट कर रहे हैं बल्कि खुलेआम वसूली भी कर रहे हैं.
अपराधियों को पुलिस का संरक्षण
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इन अपराधियों से मिला हुआ है, जिससे वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. व्यापारियों और समाज के वरिष्ठजन जल्द ही इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करेंगे और इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उजागर करेंगे. आंदोलन के दौरान जमीनी विवाद पर भी गुंडागर्दी करते हुए जेसीबी मशीन से घर मकान व दुकान तोड़े जाने के मामले भी उठाए गए.